Wednesday 17 April 2019

How to recover deleted SIM contact number ? (डिलीट हुए फोन नंबर कैसे रिकवर करें ?)

नमस्कार मित्रों आज हम जानेगे की मोबाइल फोन से या सिम कार्ड से डिलीट हुए फोन नंबर को रिकवर यानी कि पुनः आसान तरीके से वापिस फिर से कैसे लाया जाए | 



मित्रों कई बार ऐसा होता है कि हमसे जाने अनजाने में हमारे कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाते हैं या फिर सेटिंग की छेड़छाड़ से वह हमें शो नहीं होते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे अगर आपके मोबाइल नंबर शो नहीं हो रहे हैं या फिर डिलीट हो चुके हैं तो उन्हें पुनः है वापिस आसान तरीकों से कैसे लाया जाए और इसके साथ ही आपको और भी कई सवालों  के जवाब मिलेंगे जैसे कि -

  • How to recover Android mobile phone deleted number in Hindi ? (Android मोबाइल फोन से कैसे डिलीट हुए नंबर को पुनः प्राप्त करें ?)Android mobile phone se delete huye number ko recover kese kare ?
  • How to see or check Android mobile phone deleted numbers ? (Android मोबाइल फोन मे डिलीट हुए नंबर कैसे देखे या चेक करें?)Android mobile phone me delete hue number kaise dekhe ya chek karen ?
  • How to recover Android mobile phone deleted numbers means how to restore the deleted number ? (Android मोबाइल फोन से डिलीट किए गए नंबरों को कैसे निकाले (रिकवर) करें मतलब की डिलीट किए गए नंबर को कैसे रिस्टोर करें ?)Android mobile phone me deletr kie gae number ko kaise nikaale (recover) karen yaani ki delete kie gye number ko kaise restore karen ?
  • how to recover by app and software deleted android mobile phone sim number ? (एप्लिकेशन के माध्यम से हटाए गए Android मोबाइल फोन सिम नंबर को कैसे पुनर्प्राप्त करें?)app ya software se  android mobail phone ke delete hue sim number ko kaise restore karen?
मित्रों ऊपर दिए गए सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए (how to restore Android mobile phone SIM number) एंड्राइड मोबाइल फ़ोन नंबर रिस्टोर करने के तरीकों को ध्यान से पढ़ें |

1. Check hide Android mobile phone SIM number : सबसे पहले यह है चेक करें कि आपके फ़ोन नंबर डिलीट हुए हैं या नहीं या हो सकता हे मोबाइल की सेटिंग से जाने अनजाने में आप से नंबर हाइड हो गए हो |

चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉन्टेक्ट्स की  एप्लीकेशन में जाएं |

Step 2. अब ऊपर के कोने में दिए गए ऑप्शन के बटन पर टच करें |

Step 3. ऑप्शन पर टच करने के बाद आपके सामने मेनु खुलेगा उसमे Setting (सेटिंग) को ओपन करें |

Step 4. सेटिंग ओपन करने के बाद "Contact to display" पर टच करें और "All contact" को सेलेक्ट कर ले। |

अब आप वापस अपने फोन की कांटेक्ट लिस्ट में जाकर चेक करें कि फोन नंबर फिर से आ चुके हैं अगर फिर भी आप के मोबाइल नंबर नहीं आए तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके मोबाइल नंबर डिलीट हो चुके हो डिलीट हुए नंबर को फिर से प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाएं

2. How to recover deleted Android mobile phone SIM number without root? (बिना रूट के डिलीट हुए एंड्रॉइड मोबाइल फोन सिम नंबर को कैसे रिकवर करें)

डिलीट हुए नंबर को रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें - 

Step 1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर से "Recover All Deleted Contact & Sync" इंस्टॉल कर लें |

Step 2. एप्लीकेशन के ओपन होने के बाद स्टार्ट बटन पर टच करें |

Step 3. अब अगर कोई एड आए तो उसे कैंसिल कर दें और फिर जो मेनू ओपन होगा उसमें "Recover Contacts" पर टच करें और Yes पर touch कर दें |

Step 4. अब आपके सामने आपके द्वारा डिलीट किए गए फोन नंबर आ जाएंगे इन्हे पुनः प्राप्त करने के लिए ऊपर दाएं कोने में दिए गए ऑप्शन पर टच करें और "Restore All" को सेलेक्ट कर ले, जिससे की सूची में दिए गए सारे delete हुए नंबर फिर से आपकी Contact List में आ जाएंगे |

3. How to recover deleted Android mobile phone SIM number by GMAIL ? डिलीट किये गए Android मोबाइल फोन के  सिम नंबर को Gmail से कैसे रिकवर करें?

डिलीट हुए नंबर को Gmail से रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें - 

Step 1.सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Setting को ओपन करें |

Step 2. सेटिंग ओपन करने के बाद Google वाले ऑप्शन को ओपन करें |

Step 3. अब "Restore contacts" पर टच करके ओपन कर ले |

Step 4. इसके पश्चात "Current Device" को ओपन करके "Restore" पर क्लिक कर दें, इससे 2 से 5 मिनट में ही Gmail में save हुए Delete नंबर फिर से आपकी Contact List में आ जाएंगे |

वैसे ऊपर बताए गए तरीके में अगर आपको समस्या आ रही है तो Gmail से Android mobile phone number Restore करने के लिए एक और तरीका है जो कि हम आपको नीचे बता रहे हैं |

4. Gmail Account से Contact नंबर कैसे निकाले ? जीमेल अकाउंट से कॉन्टैक्ट नंबर कैसे रिस्टोर करें?

Step 1.सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक को ओपन करें |

Step 2. अब अपनी Gmail ID और Password डालकर लॉग इन कर ले |

Step 3. अब आपके सामने आपकी Gmail में सेव सारे कांटेक्ट आ जाएंगे |  

Step 4. आप यहां से सभी फोन नंबर को सेलेक्ट करके export करले |

हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल चुका होगा, अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो कृपया हमें नीचे कमेंट करके बताएं हम आपकी समस्या का समाधान बताएंगे |

आप इसे वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं |

Thanks for visiting HamaraGyan
(Hamara Gyaan में आने के लिए धन्यवाद |)
Latest
Next Post

post written by: