Tuesday 2 April 2019

Mobile Network Problem Solution In Hindi

नमस्कार मित्रों आज हम जानेंगे कि अगर मोबाइल में नेटवर्क ना आए या मोबाइल डाटा और नेटवर्क कनेक्शन से संबंधित कोई समस्या हो तो इसका समाधान कैसे पाएं ?
HamaraGyaan - Mobile Network Problem Ko Kare Thik
HamaraGyaan - Mobile Network Problem Solution In Hindi .


हमारे पास कई बार ऐसे सवाल आते हैं जैसे कि -
  1. Mobile network not available? (मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं ?)
  2. Mobile network setting problem? (मोबाइल नेटवर्क सेटिंग की समस्या ?)
  3. How to find mobile network? (मोबाइल नेटवर्क कैसे पाए)
  4. Mobile network problem android? (मोबाइल नेटवर्क की समस्या ?)
  5. How can I fix mobile network problem? (क्या मैं मोबाइल नेटवर्क की समस्या को ठीक कर सकता हूँ?)
  6. How do I connect my mobile phone to my network? (मैं अपने मोबाइल फोन को अपने नेटवर्क से कैसे कनेक्ट करूं?)
  7. How can I solve mobile network problem at home? (क्या मैं घर पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या हल कर सकता हूं?)
  8. Mobile network problem solution in hindi ? (नेटवर्क समस्या समाधान हिंदी में ?)
  9. Why mobile network is not working? (मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है?)
  10. Mobile Network Signal Kaise Badhaye? (मोबाइल नेटवर्क सिगनल कैसे बढ़ाएं ?)
  11. Mobile network problem android? (मोबाइल नेटवर्क समस्या Android फोन। ?)
  12. Mobile me network nahi aarhe kya kare ? (नेटवर्क नहीं आ रहे क्या करें ?)

HamaraGyaan - Network ki problem me kya kare
HamaraGyaan - Mobile Network Problem Solution In Hindi .

अगर आपको भी यह सब समस्या है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें आपको शत प्रतिशत समाधान मिलेगा चाहे आपका फोन या मोबाइल कोई सी भी कंपनी का हो | 


Basic steps

Step 1. Check Settings :- अगर आपके मोबाइल फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो हो सकता है कि आपसे जाने-अनजाने में अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में बदलाव हो गया हूं जिसके कारण आपके मोबाइल फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हो तो सबसे पहले हम मोबाइल की सेटिंग चेक करेंगे

  • सबसे पहले मोबाइल फोन में सेटिंग ओपन करें और सिम की सेटिंग चेक करे कि कहीं आप से सिम गलती से बंद तो नहीं हो गई ?
  • मोबाइल सेटिंग को ओपन करके फिर नेटवर्क सेटिंग में जाएं और चेक करें कि आपके मोबाइल मे नेटवर्क मैन्युअल मोड पर तो नहीं है अगर मैन्युअल मोड पर है तो उसे ऑटोमेटिकली मोड़ पर सिलेक्ट कर ले | 


Step 2. Network Select :- कई बार हमारे कीपैड फोन में जब हम दूसरे स्थान पर जाते है तो नेटवर्क ऑटोमेटिकली सलेक्ट नहीं होता है, इसके लिए आप अपने मोबाइल में नेटवर्क की समस्या का समाधान पाने के लिये सेटिंग में जाकर नेटवर्क को मैन्युअल मोड़ से सेलेक्ट कर ले |


Step 3. Aeroplane Mode :- मोबाइल में अगर नेटवर्क प्रॉब्लम है तो इसे रिफ्रेश करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप एरोप्लेन मोड को ऑन कर के फिर से ऑफ कर दें इससे आपका मोबाइल नेटवर्क रिफ्रेश हो जाएगा |


Step 4. Change Sim Port :- अगर इन सब तरीकों से भी आपके मोबाइल फोन में नेटवर्क नहीं आए तो अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करके सिम के पोर्ट चेंज कर दें और उसे 10 मिनट तक प्रतीक्षा करके उन्हें स्विच ऑन कर दें क्योंकि कई बार सिम के पोर्ट्स की वजह से भी नेटवर्क की समस्या आ सकती है |


Step 5. Reset Mobile Phone :- अगर इन सब तरीको के बाद भी आपके मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क की समस्या आ रही हैं तो अब अंतिम तरीका यही है कि आप अपने मोबाइल फोन को रिसेट कर दें इससे अगर आपके मोबाइल फोन में हार्डवेयर के अलावा अगर कोई भी समस्या होगी तो वह सही हो जाएगी | 




अगर सामान्य तरीकों को फॉलो करने पर भी आपके नेटवर्क की समस्या का समाधान नहीं हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि आपकी समस्या गंभीर है इसीलिए आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए हार्डवेयर से संबंधित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे कि आपकी नेटवर्क की समस्या समाप्त हो जाए

Advance steps

Step 1. RUN PING TEST :- सबसे पहले आप निचे बताये तरीके से अपने मोबाइल फोन के हार्डवेयर की सामान्य प्रॉब्लम को सही करने के लिए फॉलो करें | 
  1. मोबाइल फोन से *#*#4636#*#* नंबर को डायल करें |  
  2. Abअब आप "Phone information" को सेलेक्ट करें |
  3. फिर आप "RUN PING TEST" पे टच करें |
  4. फिर 5 से 10 मिनट तक प्रतीक्षा करने के बाद अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट कर दें | 
Step 2. Sim Ports Supply  :- कई बार सब कुछ सेटिंग सही होने के बावजूद भी अगर आपके  मोबाइल फोन में नेटवर्क की प्रॉब्लम आ रही है तो आप अपने मोबाइल फोन की हार्डवेयर सप्लाई चेक करें जैसे कि सबसे पहले सिम पोर्ट सप्लाई चेक करें कि सिम के जो पोर्ट है उनकी सप्लाई सही से हो रही है या नहीं हो रही है | 

Step 3. Antenna Hardware :- कई बार मोबाइल फोन के गिरने से यार फिकने से उसमें लगे एंटीना हार्डवेयर भी टूट सकते हैं तो आप यह चेक करें कि एंटीना हार्डवेयर सही लग रहे हैं या नहीं लग रहे हैं | 

Step 4. Antenna Plugs :- जिस प्रकार से आपने एंटीना हार्डवेयर को चेक किया है ठीक उसी प्रकार से आप एंटीना हार्डवेयर से जुड़ने वाले प्लग्स को भी चेक करें |


Step 5. Antenna Plugs With IC :- अगर एंटीना प्लग्स भी सही है तो फिर आप यह चेक करें कि उनका कनेक्शन या कनेक्शन करने वाला तार या फिर "आई सी " सही से कनेक्ट है या नहीं है |



हम आशा करते हैं कि आपके एंड्राइड या कीपैड मोबाइल फोन के नेटवर्क या डाटा प्रॉब्लम से जुड़ी हुई समस्या का समाधान आपको मिल गया होगा |

अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो कृपया हमें नीचे कमेंट करके बताएं हम आपकी समस्या का समाधान बताएंगे |

आप इसे वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं |


Thanks for visiting HamaraGyan
(Hamara Gyaan में आने के लिए धन्यवाद |)

Previous Post
First

post written by: